
कानपुर, 22 अप्रैल, (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों काे जमीनी स्तर पर पालन सुनिश्चित कराया जाए, ताकि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देते हुए साफ-सफाई एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं हर हाल में पूर्ण कर ली जाएं। यह बातें मंगलवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए कही।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार जनसभा स्थल से लेकर अन्य जगहों पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी ले चुके हैं। सुरक्षा के लहजे से एसपीजी टीम मौके पर मौजूद है।
इसी क्रम में मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश मनोज कुमार सिंह व पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के संबंध में मंडलायुक्त कानपुर के विजयेंन्द्र पाण्डियन और जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह से कार्यक्रम की रूपरेखा एवं तैयारी के बारे में जानकारी लेते हुए निर्देश दिए गए। मंडलायुक्त ने मुख्य सचिव और डीजीपी को अवगत कराते हुए कहा कि आगामी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा एवं अन्य बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाएंगी, इसके लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
