Haryana

फरीदाबाद : टेलीग्राम टास्क के नाम पर धोखाधड़ी, दो गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए आरोपित

फरीदाबाद, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । टेलीग्राम टास्क के जरिये एक लाख 74 हजार रुपये की धोखाधड़ी के मामले में साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने खाता धारक व खाता उपलब्ध करवाने वाले सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सेक्टर-88 फरीदाबाद निवासी एक महिला ने साइबर थाना सैंट्रल में दी शिकायत में आरोप लगाया कि टेलीग्राम के माध्यम से उसका सम्पर्क ठगों से हुआ था। जिन्होंने उसे टास्क पूरा कर पैसे कमाने के बारे में बतलाया।पहली टास्क पूरा करने के लिए शिकायतकर्ता ने पहले पांच हजार रुपये जमा कराए तथा टास्क पूरा करने उपरांत 6500 रुपये प्राप्त हुए फिर ठगों ने उसे हर टास्क के बदले पहले पैसे भेजने बारे कहा और शिकायतकर्ता ने लालच में आकर ठगों के खाता में विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल एक लाख 74 हजार रू भेजे। जब ठगों ने बार बार शिकायतकर्ता से पैसे की डिमांड की तब उसे पता चला कि उसके साथ फ्राड हुआ है। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना सैंट्रल ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सुरेन्द्र(32) निवासी गांव कंवरपुरा सिरसा हरियाणा व विक्रम(27) निवासी गांव सिकन्दरपुर सिरसा को सिरसा से गिरफ्तार किया है। पुछताछ में सामने आया कि आरोपी सुरेन्द्र खाताधारक है जिसने अपना खाता कमीशन के लालच मे आकर आगे आरोपी विक्रम को बेच दिया था आरोपी विक्रम ने यह खाता आगे किसी को कमीशन पर बेच दिया था आरोपी सुरेन्द्र व विक्रम दोस्त है विक्रम ड्राईवरी का काम करता है व दंसवी पास है तथा सुरेन्द्र सातवीं पास है खाते मे ठगी के कुल 1 लाख 65 हजार रुपये आए थे । आरोपी विक्रम व सुरेन्द्र को मंगलवार काे अदालत में पेश कर दो दिन कि पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top