Assam

पंचायत चुनाव में धांधली का आरोप, कांग्रेस ने चुनाव आयुक्त से की शिकायत

गुवाहाटी, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पंचायत चुनाव में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए शोणितपुर जिला कांग्रेस ने नदुआर और ढेकियाजुली विधानसभा क्षेत्रों में दोबारा चुनाव कराने की मांग की है।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष दादुल कुमार बरकटकी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राज्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि नदुआर क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवारों को डरा-धमकाकर कुछ असामाजिक तत्वों ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं करने दिया।

प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायतों और जिला आयुक्त को दिए गए लिखित आरोपों की प्रतिलिपि भी चुनाव आयुक्त को सौंपी। कांग्रेस ने मांग की कि नदुआर और ढेकियाजुली के लोगों को अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने का उचित अवसर दिया जाए और इन दोनों क्षेत्रों में नई चुनाव प्रक्रिया शुरू की जाए।

इस प्रतिनिधिमंडल में असम प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष वेदव्रत बोरा, पंचायती राज विभाग के अध्यक्ष हेमंत अधिकारी, पार्टी प्रवक्ता अनवर हुसैन लस्कर, रूपा कलिता, और जिला कांग्रेस सचिव राजेश पांडे सहित अन्य नेता शामिल थे। चुनाव आयुक्त ने मामले की जांच कर आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top