
अगरतला, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बीएसएफ त्रिपुरा फ्रंटियर की टीम ने जीआरपी अगरतला के साथ संयुक्त अभियान चलाते हुए मंगलवार को पश्चिम त्रिपुरा के बॉर्डर आउटपोस्ट लंकामुरा के सामान्य क्षेत्र से पांच भारतीय नागरिकों (दलालों) को गिरफ्तार किया। ये सभी संदिग्ध रूप से सीमा पार गतिविधियों में शामिल थे।
इसी दौरान चलाए गए अलग-अलग अभियानों में सतर्क बीएसएफ जवानों ने भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी की कई कोशिशों को नाकाम कर दिया। इन अभियानों में दो मवेशियों को तस्करों के चंगुल से बचाया गया और फेंसिडिल, गांजा, कपड़े सहित कुल 2,77,357 रुपये मूल्य के प्रतिबंधित सामान जब्त किए गए।
बीएसएफ प्रवक्ता ने कहा कि सीमा पर सुरक्षा बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
