Uttar Pradesh

ईंट-भट्ठा मजदूर का शव पेड़ से लटकता मिला

प्रतिकात्मक फोटो

मीरजापुर, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिगना थाना क्षेत्र के किशुनपुर गांव स्थित नेगुरा चौबे मजरा में मंगलवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब चरवाहों ने आम के पेड़ से एक व्यक्ति का शव लटकता देखा। शव की पहचान छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के झांझ बोझिदा गांव निवासी 36 वर्षीय मोहित राम पोर्ते के रूप में हुई है।

मोहित राम अपनी पत्नी सरिता देवी के साथ मनिकठी गांव स्थित एक ईंट भट्ठे पर पथेरा का कार्य करता था।

पत्नी के अनुसार सोमवार रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद मोहित राम घर से बाहर चला गया। मंगलवार दोपहर ईंट भट्ठे से लगभग 300 मीटर उत्तर आम के पेड़ से उसका शव लटकता पाया गया।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक अपने पीछे एक पुत्री और दो पुत्र छोड़ गया है।

थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top