Uttrakhand

प्रतिष्ठित ट्रेवल व्यवसायी और पर्वतारोही प्रमोद का तीन दिन बाद हुआ अंतिम संस्कार

स्वर्गीय प्रमोद साह।

नैनीताल, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । नैनीताल के प्रतिष्ठित टूर एंड ट्रेवल व्यवसायी, सामाजिक कार्यकर्ता तथा पर्वतारोही प्रमोद साह का तीन दिन बाद अंतिम संस्कार किया गया। दरअसल, प्रमोद साह के अंतिम संस्कार के लिए उनके पुत्र नितिन साह के विदेश से लौटने का इंतजार किया जा रहा था, जो कि मर्चेंट नेवी में कार्यरत हैं। 78 वर्षीय प्रमोद साह का तीन दिन पहले 19 अप्रैल की रात में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उनके निधन से पूरे नगर में शोक की लहर है। स्थानीय समाजसेवी व पर्यटन व्यवसायियों ने प्रमोदसाह के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

बता दें कि प्रमोद साह छात्र जीवन से ही एनटीएमसी यानी नैनीताल पर्वतारोहण क्लब से जुड़ गए थे और चंद्र लाल साह ‘बूज्यू’ के नेतृत्व में कई पर्वतारोहण अभियानों में शामिल रहे। इसके उपरांत उन्होंने पर्यटन व्यवसाय में कदम रखते हुए माल रोड नैनीताल में ट्रेवल एजेंसी की स्थापना की, जिसका संचालन वर्तमान में उनके पुत्र चेतन साह करते हैं। उनके दूसरे पुत्र नितिन साह वर्तमान में मर्चेंट नेवी में कार्यरत हैं और विदेश में हैं। उनके रविवार शाम को नैनीताल लौटने के बाद सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। स्वर्गीय प्रमोद साह अपने पीछे पत्नी रेखा साह (पूर्व शिक्षिका) एवं दो पुत्रों चेतन साह और नितिन साह को छोड़ गए हैं।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top