
अररिया 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।
अररिया नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जहांगीर बस्ती वार्ड नं-18 के पास गैयारी नहर रोड के किनारे चाय दुकानदार 40 वर्षीय कलाम का शव गला रेता मिला था। मामले में पुलिस ने सफीक नामक आरोपी की गिरफ्तार किया है। जानकारी एसपी अंजनी कुमार ने आज दी।
चाय दुकानदार एवं पार्ट टाइम में ई रिक्शा चलाने वाले कलाम की हत्या धारदार हथियार से किया गया था। सूचना पर तत्काल नगर थाना द्वारा घटनास्थल को सुरक्षित कर एफसीएल टीम के द्वारा साक्ष्य संकलन कराया गया। घटना के संबंध में अररिया थाना कांड संख्या-174/25, दिनांक 21/04/25, धारा 103(1)/3(5) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत दर्ज किया गया था।
कांड के त्वरित उद्भेदन एवं अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामपुकार सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष, अररिया एवं डीआईयू की विशेष टीम गठित कर अनुसंधान की कार्रवाई प्रारम्भ की गई थी। टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान, आसूचना संकलन एवं सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन के आधार पर घटना के संदर्भ में एक प्लैटिना मोटर साइकिल पर मृतक कलाम के साथ सवार दो अन्य व्यक्तियों को चिन्हित किया गया था जिनके द्वारा मृतक को घटना स्थल पर साथ लाया गया था। तत्पश्चात टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस्लामनगर वार्ड संख्या 27 के 30 वर्षीय सफीक पिता स्व. नूर मोहम्मद को हिरासत में लेकर पूछताछ में सफीक द्वारा आपसी विवाद को लेकर अपने सहयोगी के साथ कलाम की चाकू से गला रेतकर हत्या किया गया। अभियुक्त सफीक को गिरफ्तार करते हुए उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद किया गया। घटना में शामिल अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
