CRIME

रायपुर : भारी मात्रा में नकली शराब का होलोग्राम और ढक्कन जब्त, दो आरोप‍ित गिरफ्तार

नकली

रायपुर, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । आबकारी विभाग ने राजधानी रायपुर में अवैध शराब बिक्री और नकली होलोग्राम मामले में मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है। ग्राम तेंदुआ स्थित बीएच ढाबा और बीरगांव के लक्ष्मी कॉम्प्लेक्स में आबकारी विभाग ने छापेमार कार्रवाई करते हुए ढाबा संचालक सकंटमोचन सिंह उर्फ शंकर सिंह और श्री गणेश प्रिंटर्स के मालिक गणेश चौरसिया को गिरफ्तार किया है।

आबकारी विभाग के छापेमारी में ढाबा संचालक सकंटमोचन सिंह के कब्जे से 105 ढक्कन (वेलकम डिस्टलरीज प्राइवेट लिमिटेड, बिलासपुर अंकित), 3 ढक्कन (छत्तीसगढ़ डिस्टलरीज लिमिटेड, कुम्हारी अंकित), 165 स्पंज वाइजर, 1150 शोले मसाला देशी मदिरा स्टीकर, और 35 होलोग्राम शीट्स में 1460 नकली होलोग्राम बरामद किए गए।

पूछताछ में आरोप‍ित सकंटमोचन सिंह ने बताया कि, नकली होलोग्राम और लेबल बीरगांव के लक्ष्मी कॉम्प्लेक्स में स्थित श्री गणेश प्रिंटर्स से प्राप्त किए गए। इसके बाद आबकारी टीम ने गणेश चौरसिया की दुकान पर छापा मारा, जहां 371 शीट्स में 40 हजार 68 नकली होलोग्राम जब्त किया गया। मामले में आबकारी विभाग ने दोनों आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है, जिसके बाद अब ढाबा संचालक सकंटमोचन सिंह और प्रिंटिंग प्रेस संचालक गणेश चौरसिया गिरफ्तार कर लिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top