Haryana

सिरसा: गेहूं उठान न होने पर भडक़े आढ़ती, मंडी गेट पर लगाया ताला

सिरसा, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सिरसा की अनाज मंडी में फसल उठान की समस्या को लेकर मंगलवार को आढ़तियों ने कपास मंडी के गेट पर ताला लगा दिया। आढ़तियों ने धरना देकर शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और उठान कार्य में तेजी लाने की मांग उठाई।

करीब दो घंटे तक तालाबंदी व नारेबाजी के बाद ही गेट खोला गया। धरना दे रहे आढ़तियों ने बताया कि कपास मंडी में गेहूं की आवक जारी है, लेकिन ठेकेदार द्वारा गेहूं का उठान नहीं किया जा रहा है। गेहूं का उठान न होने के कारण मंडी में जगह नहीं है। अब किसानों को मंडी में गेहूं रखने की जगह नहीं मिल रही है।

साथ ही उन्होंने बताया कि उठान न होने के कारण संबंधित खरीद एजेंसियों द्वारा भुगतान भी नहीं हो रहा है। नियमानुसार जब तक गेहूं का उठान नहीं होता, तब तक किसानों को उसका भुगतान नहीं मिलता है। इसलिए आज उन्हें मजबूर होकर प्रदर्शन करना पड़ा है। आढ़तियों ने बताया कि अभी तक केवल 30 प्रतिशत उठान हुआ है जबकि खरीदा गया गेहूं 70 प्रतिशत मंडियों में पड़ा है, जिस कारण किसान व आढ़तियों को परेशानी हो रही है। उन्होंने बताया कि मंडियों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है और सिर्फ आढ़तियों को बारदाना उलब्ध करवाया गया है।

उधर प्रदर्शन की खबर मिलने पर मंडी प्रधान प्रेम बजाज मौके पर पहुंचे। उन्होंने आढ़तियों से बात की और कहा कि उठान के संबंध में बात करने के लिए एसडीएम ने मीटिंग बुलाई है। जल्द ही इसका समाधान करवाया जाएगा। इसके बाद आढ़ती शांत हुए। आढ़तियों ने स्पष्ट कहा कि यदि शीघ्र ही उठान कार्य में तेजी नहीं लाई गई तो वे अनाज मंडी के सभी गेटों पर तालाबंदी कर धरना देंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top