Haryana

नारनौल में लगेंगी आधुनिक तकनीक की ट्रैफिक सिग्नल लाइटें

महावीर चौक का दृश्य।

-मोबाइल एप से नियंत्रित होगा ट्रैफिक सिग्नल

नारनौल, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । शहर के सबसे व्यस्त चौराहों में से एक महावीर चौक पर अब मॉडर्न टेक्नोलॉजी की ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगाई जाएगी। नगर परिषद ने इस कार्य के लिए टेंडर जारी कर दिया है। करीब 35 लाख रुपये के बजट में यह कार्य किया जाएगा।

अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नगर आयुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा ने मंगलवार को बताया कि यह सिस्टम आधुनिक तकनीक पर आधारित होगा और मोबाइल एप से नियंत्रित किया जा सकेगा। इसका फायदा यह होगा कि आवश्यकता पड़ने पर मोबाइल ऐप से वीआईपी एंट्री को भी ट्रैक किया जा सकेगा। साथ ही जरूरत पड़ने पर वीआईपी काफिले को ग्रीन सिग्नल दूर से ही दिया जा सकेगा। इसका कंट्रोल ट्रैफिक पुलिस को सौंप दिया जाएगा।

नगर परिषद के एक्सईएन ने विस्तार से इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि महावीर चौक पर दिनभर भारी ट्रैफिक रहता है, जिससे अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद ने चारों दिशाओं में ट्रैफिक सिग्नल लगाने का निर्णय लिया है। ट्रैफिक लाइट के साथ-साथ चौराहे पर ब्लिंकर्स भी लगाए जाएंगे। चौराहे पर पहले से ही सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जिससे ट्रैफिक की निगरानी में सुविधा रहेगी। रेड लाइट जंप करने पर सीधे चालान भी हो सकेगा। इस पहल से महावीर चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा और लोगों को जाम की समस्या से राहत मिलेगी।

मोबाइल ऐप से ट्रैफिक सिग्नल नियंत्रित होने का फायदा यह रहेगा कि शाम को स्कूलों की छुट्टी के बाद स्कूल बसों के आगमन के दौरान जरुरत अनुसार ग्रीन सिग्नल की समय अवधि को बढ़ाया जा सकेगा। इससे पहले यह व्यवस्था मैनुअल तरीके से करनी पड़ती थी।

—————

(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला

Most Popular

To Top