HimachalPradesh

धर्मगुरु दलाई लामा ने पोप फ्रांसिस के निधन पर जताया शोक

Kangra : HH Dalai lama : Pop Fransis

धर्मशाला, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने परम पावन पोप फ्रांसिस के निधन पर शोक प्रकट किया है। धर्मगुरु ने भारत के अपोस्टोलिक नन्सियो लियोपोल्डो गिरेली को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने पोप फ्रांसिस के निधन पर शोक जताते हुए अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।

उन्होंने लिखा कि वे अपने आध्यात्मिक भाइयों, बहनों और दुनिया भर में अपने अनुयायियों के लिए प्रार्थना और संवेदना व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि परम पावन पोप फ्रांसिस ने खुद को दूसरों की सेवा के लिए समर्पित कर दिया। अपने कार्यों से वह लगातार यह प्रकट करते रहे कि कैसे एक सरल, लेकिन सार्थक जीवन जिया जाए। हम उन्हें जो सबसे अच्छी श्रद्धांजलि दे सकते हैं, वह है एक स्नेही व्यक्ति बनना है। इसके अलावा जहां भी और जिस भी तरह से हम दूसरे की सेवा कर सकते हैं। परम पावन ने अपने पत्र को अपनी प्रार्थनाओं के साथ समाप्त करते हुए महान आत्मा की शांति की कामना की है।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top