Uttar Pradesh

कांच फैक्ट्री में भट्टी लीक होने से लगी भीषण आग

धू धू कर जलती आग

फिरोजाबाद, 21 अप्रैल (Udaipur Kiran) । थाना दक्षिण क्षेत्र के नगला भाऊ स्थित एक कांच फैक्ट्री में सोमवार को भट्टी लीक होने से आग लग गई। फायर बिग्रेड टीम ने आग पर काबू पाया। गनीमत यह है कि आग से कोई जनहानि नहीं है।

थाना दक्षिण क्षेत्र नगला भाऊ स्थित मित्तल सिरेमिक्स फैक्ट्री में सोमवार को भट्टी लीक होने से आग लग गई। आग की लपटें देखते ही मजदूरों ने शोर मचाते हुए फैक्ट्री से बाहर की ओर दौड़ लगा दी। आग की लपटें देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। मजदूरों ने तुरंत इसकी सूचना गणेश नगर निवासी फैक्ट्री मालिक राजकुमार मित्तल को दी। उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही तत्काल फायर बिग्रेड की गाड़िया मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिसके बाद मजदूरों ने राहत की सांस ली।

फैक्ट्री मालिक राजकुमार मित्तल ने बताया कि भट्टी लीक होने से आग लगी है। घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं है। फैक्ट्री में शराब की कांच की बोतले बनती है। जिन्हें बाहर एक्सपोर्ट किया जाता है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top