
नई दिल्ली, 21 अप्रैल (Udaipur Kiran) । दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुस्तफाबाद के दयालपुर में एक चार मंजिला आवासीय इमारत के ढहने की घटना की व्यापक मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिये हैं। हादसे में 11 लोगों की मौत हुई थी और कई अन्य घायल हुए।
उपराज्यपाल ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट को जांच करने और हादसे के पीछे के कारणों का पता लगाने को कहा है। मजिस्ट्रेट को 15 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है।
राज निवास की ओर से सोमवार को जारी बयान में कहा गया, “दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच को मंजूरी दे दी है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट जांच करेंगे और 15 दिनों के भीतर एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपेंगे।”
इस मामले में दिल्ली नगर निगम को अनाधिकृत निर्माण के लिए क्षेत्रीय अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने को कहा गया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी इस मामले की अलग से जांच का आदेश दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा
