Haryana

पानीपत:बिना वजह जांच को लटकाने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई:लोकेंद्र सिंह

पुलिस अधिकारियों को हिदायत देते एसपी लोकेंद्र सिंह

पानीपत में बढ़ते अपराधों से निपटने को एसपी ने ली अधिकारियों की क्लास

पानीपत, 21 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पानीपत में बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए एसपी ने अधिकारियों की क्राइम बैठक लेकर उन्हें कड़े निर्देश जारी किए हैं। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने अपराधों की रोकथाम व कानून एवं व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए सोमवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में पर्यवेक्षण अधिकारी, थाना प्रबंधकों, क्राइम युनिट प्रभारी व चौकी इंचार्जों की क्राइम बैठक ली।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दर्ज किसी भी मुकदमें की जांच बेवजह लंबे समय तक पेंडिंग न रखें एवं तय सीमा में जांच पूरी कर उसका न्यायालय में चालान पेश करें। महिला विरूध अपराधों में आरोपी को शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार कर अभियोग का शीघ्र निस्तारण करें। महिला विरूद्ध अपराध, वाहन चोरी, लूट, स्नेचिंग, चोरी, हत्या जैसी गंभीर वारदातों की रोकथाम हेतु थाना प्रबंधकों, क्राइम यूनिट प्रभारी व चौकी इचार्जों को उचित व और प्रभावी कदम उठाने के सख्त निर्देश दिए। जिस स्थान पर बार-बार चोरी या लूट की वारदात हो रही है, वहां पर स्पेशल ड्यूटियां लगाकर अपराध पर रोक लगाई जाए।

आदतन अपराधियों पर विशेष रुप से नजर रखे व समय-समय पर उनके बारे पुछताछ करते रहें। क्षेत्र में प्रभावी गश्त कर संद्विगध वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चेकिंग करें। उद्घोषित अपराधियों का पता लगाकर उन्हे गिरफ्तार करें। मुकद्दमों मे बकाया आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करें। अपराधिक घटना घटीत होनें की कोई भी सूचना मिलती है तो तुरंत घटना स्थल पर पहुचें। अपराध पर अंकुश लगाने का हर संभव प्रयास किया जाए। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र ने कहा कि जिले में मादक पदार्थ तस्करों, अवैध हथियार तस्करों, जुआरियों, सट्टेबाजों और शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। तथा गांव व वार्डाे को नशा मुक्त घोषित करने के लिए ग्राम पंचायतों व मौजिज लोगों का सहयोग लिया जाए। क्राइम मीटिंग में डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स, डीएसपी शहर राजबीर सिंह, डीएसपी समालखा नरेंद्र सिंह, डीएसपी यातायात सुरेश कुमार सैनी, ट्रेनिज डीएसपी ज्योति व सभी थाना प्रबंधक, क्राइम युनिट प्रभारी व चौकी इंचार्ज मौजूद रहें।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top