
राजगढ़, 21 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कालीपीठ थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर राड़ी वाले बालाजी मंदिर के समीप से घेराबंदी कर स्कूटी सवार युवक को पकड़ा और उसके कब्जे से अवैध शराब सहित स्कूटी की डिक्की से संदेहास्पद चोरी के चांदी के गहने जब्त किए। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश किया, जहां से जेल दाखिल किया गया। थानाप्रभारी जितेन्द्र अजनारे ने सोमवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर बीती रात राड़ी वाले बालाजी मंदिर के समीप से घेराबंदी बिना नंबर की स्कूटी पर सवार कालू(25) पुत्र बनवारी सांसी निवासी कड़ियासांसी को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपित के कब्जे से प्लास्टिक के थैलों में रखे देशी प्लेन मदिरा के 300 क्वार्टर जब्त किए, जिसके संबंध में वैध कागज प्रस्तुत नही कर सका। तलाशने पर स्कूटी की डिक्की से 4 किलो 140 ग्राम बजनी चांदी के गहने मिले, जिनमें चांदी के सिक्के, पायजेब, बिछुड़ी, बाजूबंद, मंगलसूत्र, गिलास और डिब्बी शामिल है। आरोपित आभूषणों के संबंध में भी वैध कागजात प्रस्तुत नही कर सका। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 70 हजार रुपए कीमती स्कूटी, 25 हजार रुपए की अवैध शराब और चार किलो 140 ग्राम बजनी चांदी के गहने जब्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट, 351(ड), 303(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर अदालत में पेश किया। कार्रवाई के दौरान कालीपीठ थानाप्रभारी जितेन्द्र अजनारे, देहात ब्यावरा थानाप्रभारी राहुल रघुवंशी, प्रआर.बालिस्टरसिंह, हेमंत भार्गव, विनोद यादव, वीरेन्द्र रावत सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
