
जबलपुर, 21 अप्रैल (Udaipur Kiran) । एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में जमकर हंगामा किया। हंगामा के दौरान उनका यह आरोप था कि जिस शिक्षक को महाविद्यालय प्रशासन द्वारा गोपनियता भंग करने के कारण तीन साल के निषिद्ध किया है। उसे आखिर मप्र कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं में टेक्निकल ऑबजर्बर जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी कैसे दे दी गई।
एनएसयूआई के अनुसार जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में सहायक प्राध्यापक लवलीन कौर पावला जो कि आईटी विभाग में कार्यरत हैं। उन्हें महाविद्यालय द्वारा अपने आदेश ‘विश्वविद्यालय के मानदंडों के अनुसार परीक्षा की गोपनीयता बनाए न रखने के लिए दुर्व्यवहार’ में दोषी पाकर महाविद्यालय की समस्त परीक्षा कार्यों से तीन वर्ष के लिए निषिद्ध कर दिया था। लेकिन अब उन्हीं दागी सहायक प्राध्यापक को काॅलेज प्रशासन को एक आदेश जारी कर मप्र कर्मचारी मंडल द्वारा आयोजित समूह-5 के अंतर्गत स्टाफ नर्स ए.एन.एम. पैरामेडिकल स्टॉफ एवं अन्य समकक्ष पदों की परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु इनकी टेक्निकल ऑबजर्बर जैसे अतिसंवेदनशील पद नियुक्त कर दिया गया है। जो कि परीक्षा की गोपनीयता की सरासर अनदेखी है। युवक कांग्रेस का आरोप है कि वर्तमान में इंजीनियरिंग कॉलेज में प्राचार्य और अन्य शिक्षकों की मिलीभगत से वे ड्यूटी कर रही हैं। अगर लवलीन कौर को कॉलेज से निष्कासित नहीं किया गया तो युवा कांग्रेस कॉलेज में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन करेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
