RAJASTHAN

अजमेर दौरे पर पहुंचे उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ, रेलवे कार्यों की प्रगति का लिया जायजा

महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे ने किया अजमेर मंडल दौरा

अजमेर, 21 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ साेमवार को अजमेर मंडल के एक दिवसीय दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने अजमेर रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर अजमेर दक्षिण विधानसभा की विधायक अनिता भदेल से भेंट की और रेलवे से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

महाप्रबंधक अमिताभ ने रेलवे यूनियन के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की और कर्मचारियों के कल्याण से जुड़े विषयों पर संवाद करते हुए उचित आश्वासन दिए। इस अवसर पर सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा, मंडल के शाखा अधिकारी एवं अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।

प्रेस प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए महाप्रबंधक ने बताया कि यह दौरा उनकी नियमित विजिट का हिस्सा है, जिसके तहत रेलवे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जाती है और आवश्यकतानुसार दिशा-निर्देश भी दिए जाते हैं।

दौरे के दौरान महाप्रबंधक ने ब्यावर, सोजत रोड, मारवाड़ जंक्शन, रानी और फालना स्टेशनों पर ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यों को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करें और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें।

महाप्रबंधक अमिताभ ने मारवाड़ जंक्शन स्टेशन पर मीटर गेज यार्ड का भी निरीक्षण किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने अजमेर-पालनपुर रेलखंड पर स्थित आबू रोड एवं श्रीअमीरगढ़ स्टेशनों का भी निरीक्षण किया और आवश्यक सुधार कार्यों हेतु निर्देश प्रदान किए।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top