Madhya Pradesh

राजगढ़ः शादी के नाम पर धोखाधड़ी, नकली दुल्हन सहित पांच गिरफ्तार

नकली दुल्हन सहित पांच गिरफ्तार

राजगढ़, 21 अप्रैल (Udaipur Kiran) । लीमाचैहान थाना क्षेत्र में शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है, जिसमें दलालों ने सगाई कुंवारी लड़की से और फेरे शादीशुदा महिला से करा दिए थे। मामले में फरियादी की रिपोर्ट पर पांच नामजद व अन्य लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस ने सोमवार को नकली दुल्हन, दलाल सहित पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है, जबकि अन्य आरोपित फरार बताए गए है। पुलिस के अनुसार 17 अप्रैल को फरियादी कमलसिंह (25)पुत्र चैनसिंह सौंधिया की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया, जिसमें बताया गया था कि 14 अप्रैल को खिलचीपुर के लिम्बोदा गांव में सम्मेलन में शादी करवाई गई थी, जिसमें सुसनेर की रहने वाली लड़की से सगाई हुई थी। शादी के लिए 11 लाख रुपए में सौदा तय हुआ था, इसमें 5.75 लाख रुपए लड़की के पिता और 5.25 लाख रुपए रुपए दलाल कालूसिंह को दिए गए। शादी के दूसरे दिन जब दुल्हन के कमरे में गया तब वह किसी अन्य व्यक्ति से फोन पर बात कर रही थी कि कमल सहित परिजनों को नींद की गोलियां खिलाकर मौके से जेवर और पैसे लेकर भाग जाएगी।

दुल्हे ने जब दुल्हन का घूंघट उठाया तो पता चला कि सगाई में दिखाई गई लड़की से वह अलग थी। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि दुल्हन का नाम राधा नही बल्कि सलोनी है। प्रकरण में फरियादी की शिकायत पर जोरावरसिंह पुत्र मानसिंह निवासी ससुनेर, उसकी पत्नी,कालूसिंह पुत्र भंवरलाल सौंधिया निवासी रुपाहेला, बालूसिंह पुत्र कालूसिंह निवासी डांड्याखेड़ी, सलोनी गोंड और उसके पति पत्नी गोंड निवासी खंडवा सहित अन्य लोगों के खिलाफ धारा 318(4), 308(6), 123, 62, 82, 82(2), 61(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया। बताया गया है कि दलाल कालूसिंह और बालूसिंह ने सुसनेर निवासी जोरावरसिंह और उसकी पत्नी से मिलकर सौदा तय किया और उनकी बेटी से सगाई करवाई गई। बाद में भोपाल निवासी शरीक खान से दूसरी लड़की का इंतजाम करने को कहा गया। शरीक ने खंडवा जिले के किल्लोद गांव के जितेन्द्र गोंड से मिलीभगत कर उसकी पत्नी सलोनी से विवाह करवा दिया। पुलिस ने मामले में दलाल कालूसिंह, बालूसिंह, भोपाल निवासी शफीकखां, सलोनी गोंड और उसके पति जितेन्द्र गोंड निवासी खंडवा को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल दाखिल किया गया जबकि सुसनेर निवासी जोरावरसिंह और उसकी पत्नी फरार है।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top