
देहरादून, 21 अप्रैल (Udaipur Kiran) । “पीएम जन मन कार्यक्रम” के अंतर्गत जनपद पौड़ी गढ़वाल में अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों के मेधावी छात्रों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने, उनके करियर को दिशा देने तथा आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान के निर्देश पर कोटद्वार क्षेत्र में निवासरत बोक्सा जनजाति बाहुल्य क्षेत्रों के 12वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की करियर काउंसलिंग एवं जनरल काउंसलिंग का कार्य किया जा रहा है। इस पहल के अंतर्गत विभिन्न विभागों के 12 अधिकारियों को 12 छात्रों की काउंसलिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जिलाधिकारी ने इस पहल को समावेशी विकास की दिशा में एक सशक्त कदम बताया। उन्होंने कहा कि “पीएम जन मन कार्यक्रम” के तहत ऐसे प्रयासों से वंचित जनजातियों के छात्र समाज की मुख्यधारा से जुड़कर आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ेंगे और भविष्य में दूसरों के लिए प्रेरणा बनेंगे।
जिला परिवीक्षा अधिकारी अरविंद कुमार ने एक छात्र अनूप के निवास पर पहुंचकर उसकी व्यक्तिगत काउंसलिंग की। उन्होंने कहा कि काउंसलिंग के दौरान अनूप ने बताया कि उसने हाल ही में सीबीएसई बोर्ड से 12वीं की परीक्षा दी है और उसकी रुचि कंप्यूटर एवं टेक्नोलॉजी में है। वह आगे बी.कॉम. की पढ़ाई करना चाहता है। उन्होंने छात्र अनूप को बी.कॉम. के संभावित करियर विकल्पों की जानकारी दी तथा बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और तकनीकी क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने छात्र को शॉर्ट-टर्म कोर्सेज व डिजिटल स्किल्स के माध्यम से अपने कौशल को और बेहतर बनाने के लिए भी प्रेरित किया।
——————–
(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal
