Gujarat

सूरत, वडोदरा और मेहसाणा में सड़क हादसों में पांच की मौत

ऊंझा के समीप सड़क हादसा

अहमदाबाद, 21 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राज्य के तीन जिलों में रविवार देर रात से लेकर सोमवार सुबह तक अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई है। वडोदरा में ट्रक के पीछे बस टकराने से दाे लोगों की मौत हाे गई, जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए। सूरत के कामरेज के समीप ट्रक ने चार वाहनों को टक्कर मारी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दाे पुलिसकर्मी घायल हो गए। तीसरी घटना मेहसाणा के ऊंझा के समीप हुई, जिसमें बस और ट्रेलर के बीच भिड़ंत में दाे लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 अन्य यात्री घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार सूरत के कामरेज क्षेत्र के नवागाम ब्रिज पर रविवार देर रात एक पिकअप वैन पलट गई। इसकी वजह से यहां ट्रैफिक जाम हो गया। पुलिस और एनएचएआई की टीम ट्रैफिक हटा रही थी, इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैफिक पुलिस की वैन, एनएचएआई की बोलेरो, दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन और ट्रेलर को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में पिकअप बोलेरो चालक राधे कृष्णा पांडेय की मौत हो गई। दो पुलिसकर्मी किरण सिंह राठौड़ और शैलेष वसावा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें समीप के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। ट्रक में नमक भरा था। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया, पुलिस ने क्लीनर को पकड़कर कानूनी प्रक्रिया शुरू की है।

वडोदरा के आजवा चौराहे और गोल्डन चौराहा के बीच दरजीपुरा एयरफोर्स ब्रिज पर सोमवार सुबह सूरत से अहमदाबाद जा रही पवन ट्रैवेल्स की बस अपने आगे जा रहे ट्रक में पीछे से घुस गई। इसमें चंदुभाई कुंभाणी (58) और पार्थ बावलिया (25) की मौत हो गई। हादसे में आठ अन्य लोग घायल हो गए। इन घायलाें की पहचान कमलेश प्रजापति (46), कमलचंद्र विश्वकर्मा (44), जिग्नेश पटेल (42), प्रियंका खूंट (25), विश्वाबेन रामाणी (16), प्रित भायाणी (17) और मीत काछडिया (17) के रूप में हुई हैं।

एक अन्य सड़क हादसा मेहसाणा जिले के मकतुपुर हाइवे पर ऊंझा के समीप हुआ। निजी ट्रैवेल्स की बस और ट्रेलर की भिड़ंत में दाे लोगों की मौत हो गई, वहीं 17 यात्री घायल हो गए। घायलों को समीप के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। रविवार देर रात हुए इस हादसे में बस चालक समेत एक यात्री की मौत हो गई। बस राजस्थान के बालोतरा से सूरत जा रही थी।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top