Bihar

पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी को बंधक बना लाखों की चोरी

बिखरे समान

नवादा, 21 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले में रजौली नगर क्षेत्र के गोपाल नगर मोहल्ले के निवासी पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी अवधेश प्रसाद को घर मे ही बंधक बना अपराधियों ने लाखों का सामान चुरा लिया।

पूर्व शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि सोमवार की पहले सुबह अपराधियों ने सोई व्यवस्था में बाहर से दरवाजा बंद कर बंधक बनाकर लाखों रुपये के जबरा तो रुपये उड़ा ले गए । सोमवार को 9:00 बजे जब नींद खुली तो उनका दरवाजा बाहर से बंद था हल्ला करने पर पड़ोसी लोगों में पहुंचे तब उनका दरवाजा खोला।

उनके छोटे भाई सेवानिवृत प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार के घर भी चोरी का प्रयास किया गया था । हालांकि उनके छोटे भाई के यहां से चोरों के द्वारा कोई सामान नहीं ले जाया जा सका है। घटना की सूचना के बाद पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रहे हैं। सेवानिवृत जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि उन लोगों को एक रूम में बाहर से बंद कर दिया गया था। चोर खिड़की तोड़कर घर में प्रवेश किया था। पुलिस की जांच में आसपास के सीसीटीवी कैमरा में पांच संदिग्ध दिखाई दिया है। उस एंगल में पुलिस जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top