Chhattisgarh

मसीही समाज ने मनाया ईस्टर पर्व

चर्च में प्रभु की आराधना करती हुई क्वायर समूह की सदस्य।

धमतरी, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सुंदरगंज चर्च में रविवार को आयोजित ईस्टर पर्व कार्यक्रम के अवसर पर दिल्ली से आये पास्टर अल्फांसो लारेंस ने प्रभु यीशु का संदेश सुनाते हुए कहा कि प्रभु यीशु का पुर्नउत्थान हमारे विश्वास का आधार है। यीशु मसीह और बाइबल से बढ़कर कोई और नहीं है। यीशु की परिवर्तनकारी शक्ति से भयभीत होकर कतिपय तत्वों ने अनेक झूठ रचे है। इनमें से एक है यीशु सन्यासी होकर भारत आये थे परंतु उनकी शिक्षा पर भारतीय विचारों का प्रभाव नजर नहीं आता मसीही समाज ऐसे अप्रमाणिक सिद्धांतों का खंडन करता है। उन्होंने कहा कि मृत्यु पर विजय पाकर जी उठे यीशु ने मानव समुदाय की सोच को निर्णायक रूप से प्रभावित किया।

महात्मा फुले, महात्मा गांधी, राजा राममोहन राय ने यीशु की शिक्षा को आत्मसात कर भारतीय समाज में ऐतिहासिक सुधार किये और यहां प्रेम, क्षमा, समानता और भाईचारे की शिक्षा का प्रसार किया। खासकर शोषितों के अधिकार व मनुष्य के गया। इस अवसर पर आशीष मिलाप ने प्रेयर कराया। किरण जॉनसन ने बाईबिल का पठन किया। क्वायर द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा यूथ वर्ग ने संगीतमय कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। पूरे कार्यक्रम का संचालन एससी खिष्टी ने किया।

इस अवसर पर पादरी आशिष मिलाप, पादरी दीपक मसीह, सेवक अनिल राघवा, सेवक एस.सी. खीष्टी, सेवक किरण जानसन, सेविका थेलमा महतो, सेविका नेताम, सेविका सोनवानी पादरी, पीके सिंग, डॉ. एस पटौन्दा, डॉ. नीरज नेताम, डॉ. मलागर, डॉ. आशिष राकी, डॉ. आशुतोष मसीह, स्वपनिल सोनवानी, राकेश सालोमन, प्रणय तिवारी, नीतिश बांधे, सरिता असाई, सपना पाल, प्रणय लाल, मार्विन चरण, डॉ. विमेश विकटर, आर. पीटर, अनुराग मसीह, पार्षद योगेश लाल, वालेस चरण, कल्याण मसीह, संगीता नाथ, राजेश मसीह, शैलेन्द्र पाल, ईडी मसीह, अमित नाथ, आशीष मसीह, बंशी सर्वेश रिन्कू नायन, चर्च द्वारपाल सीनू मसीह, स्मृति विक्टर, सरला मसीह, एस्तर मसीह, आशीष मसीह, जीएम बघेल, मनेश सिंग, डॉ. वाय बेथे, नवीन बघेल, मोना रानी सपाटे, विन्नी रानी सपाटे समेत बड़ी संख्या में मसीही समाजजन मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top