Madhya Pradesh

ग्वालियरः सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिये हो प्रभावी कार्रवाई, कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

कलेक्टर रुचिका चौहान (फाइल फोटो)

ग्वालियर, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कलेक्टर रुचिका चौहान ने कहा कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिये प्रभावी कार्रवाई की जाए। जहाँ भी आवश्यक है वहाँ पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी अवश्य की जाए। कलेक्टर रुचिका चौहान ने रविवार को उच्च न्यायालय द्वारा एसडब्ल्यूएम के संबंध में दिए गए निर्देशों के परिपालन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के संबंध में प्रभावी कार्रवाई के साथ-साथ जन जागरूकता के कार्य को भी प्राथमिकता के साथ किया जाए। बैठक में नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय सहित निगम के अधिकारीगण एवं विभागीय अधिकारी शामिल हुए।

कलेक्टर रुचिका चौहान ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध होने के बाद भी बाजारों में पॉलीथिन का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित नहीं हुआ है। पॉलीथिन का थोक विक्रय करने वाले एवं पॉलीथिन का निर्माण करने वालों को चिन्हित कर उन पर प्रभावी कार्रवाई की जाए। ऐसे सभी थोक विक्रेताओं को चिन्हित कर नोटिस जारी किया जाए एवं निर्धारित अवधि के पश्चात भी पॉलीथिन का उपयोग या विक्रय पाया जाता है तो संबंधित विक्रेता के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जाए।

कलेक्टर ने पेयजल के दुरुपयोग को रोकने के साथ-साथ जो व्यवसायिक जल उपभोक्ता हैं उनको चिन्हित कर उनके संस्थान में वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य को अनिवार्यत: कराया जाए। निगम के मैदानी अधिकारी इस कार्य को प्राथमिकता के साथ निर्धारित समय-सीमा में करें। उन्होंने वायु प्रदूषण को रोकने के लिये सभी निर्माण कार्यों पर ग्रीन नेट लगाने को अनिवार्य करने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों पर ग्रीन नेट अवश्य लगाएँ। जिन निर्माण कार्यों पर ग्रीन नेट नहीं पाया जाए, वहाँ पर संबंधित भवन अधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई की जाए।

कलेक्टर ने ग्वालियर शहर में एकत्र हो रहे कचरे के निष्पादन पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि डम्पिंग स्टेशन पर एकत्रित कचरे का निष्पादन प्राथमिकता के साथ किया जाए। निगम के अधिकारी गर्मी के मौसम को देखते हुए अधिक से अधिक कचरा निष्पादन की कार्रवाई सुनिश्चित करें।

नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के संबंध में निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्यों पर ग्रीन नेट लगाने के निर्देश सभी विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं। शासकीय निर्माण कार्यों पर भी ग्रीन नेट लगे, यह सुनिश्चित किया जायेगा। शहर में पेयजल का दुरुपयोग करने वालों के विरूद्ध निरंतर कार्रवाई की जा रही है। धुलाई सेंटरों को बंद कराने की कार्रवाई भी निगम द्वारा की गई है। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत कचरे के निष्पादन का कार्य भी निरंतर किया जा रहा है। इसके लिये निगम द्वारा एक प्रस्ताव भी शासन स्तर पर भेजा गया है। जिसकी स्वीकृति आने पर शेष कार्य भी तत्परता से पूरा किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न हो, इसके लिये भी निगम अभियान चलाकर कार्य कर रहा है। थोक पॉलीथिन विक्रेता एवं निर्माताओं के विरूद्ध भी निगम द्वारा तत्परता से कार्रवाई की जायेगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top