Jharkhand

कोल वाहन की चपेट में आने से एक की मौत

घटनास्थल पर लोग

हजारीबाग, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हजारीबाग के केरेडारी प्रखंड में केडी कॉल खनन परियोजना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। बीजीआर माइनिंग इंफ्रा लिमिटेड में कार्यरत 30 वर्षीय विकास कुमार राम की ओएसएल कंपनी के हाइवा की चपेट में आने से रविवार को मौत हो गई।

पांडू गांव निवासी विकास रोज की तरह अपने काम पर जा रहा था। सड़क पार करते समय तेज रफ्तार हाइवा ने उसे कुचल दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, ओएसएल कंपनी के वाहन अक्सर तेज गति से चलते हैं।

इस वजह से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में लोगों ने सड़क जाम कर दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवा को आग के हवाले कर दिया और कोयला परिवहन कार्य को रोक दिया। उनका आरोप है कि खनन कंपनियां सुरक्षा मानकों की अनदेखी कर रही हैं। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है। प्रशासन ने मामले की जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा और क्षेत्र में बेहतर सड़क सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है।

उल्लेखनीय हो कि बड़कागांव और केरेडारी प्रखंड कोयला खनन के लिए प्रसिद्ध हैं। यहां एनटीपीसी की कई कंपनियां खनन कार्य कर रही हैं। यह घटना एक बार फिर खनन क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है।

—————

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार

Most Popular

To Top