नई दिल्ली, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उत्तर पूर्वी जिले के सीलमपुर हत्याकांड मामले में पुलिस ने दो नाबागलिग समेत आठ लोगों को पकड़ा है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपितों की पहचान सीलमपुर निवासी साहिल, गौतम पुरी निवासी सोहेब, मेरठ उप्र निवासी नफीश, मेरठ निवासी अनीश, सीलमपुर निवासी जाहिदा, विकास और दाे नाबालिग के रूप में हुई है।
जांच के दौरान आरोपिताें में ज़िकरा, साहिल, और दो नाबालिग के खिलाफ सबूत एकत्र किए गए। इन्हाेंने कुणाल पर हमला करने की साजिश रची थी। इसके अलावा बाकी आरोपिताें की भूमिका मुख्य आरोपित को भागने और छिपने में मदद करने में पाई गई। पुलिस के अनुसार उक्त मामले में अभी तक नाै लाेगाें काे पुलिस पकड़ चुकी है। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है।
उल्लेखनीय है कि सीलमपुर इलाके में गुरुवार शाम साढ़े सात बजे नाबालिग कुनाल की उसके घर से कुछ ही दूरी पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया था जब कुणाल अपने बीमार पिता के लिए चाय बनाने के लिए दूध लेने के लिए दुकान जा रहा था। अधिकारियों ने बताया कि कुणाल पर हुए हमले के बाद उसको तुरंत पास ही के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। कुणाल के परिवार का दावा है कि जिस समय उसकी हत्या हुई उस समय वहां पर जिकरा नाम की महिला मौजूद थी।
कौन है लेडी डॉन जिकरा ?
सीलमपुर हत्याकांड में मुख्य आरोपित में सबसे ज्यादा सुर्खियों में बना हुआ है वो लेडी डॉन जिकरा का है। अभी तक की जांच में पता चला है कि जिकरा अपने भाई दिलशाद और साहिल के साथ मिलकर एक गैंग चलाती थी। साथ ही सोशल मीडिया पर वो हथियारों के साथ रौब जमाते हुए वीडियो भी अपलोड करती थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि लेडी डॉन जिकरा जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी के लिए बाउंसर के रूप में काम करती थी।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
