Uttrakhand

शांतिकुंज परिवार जरूरतमंदों तक पहुंचा रहा भोजन

भोजन वितरित करते शांतिकुंज कार्यकर्ता

-नवरात्रि के पहले दिन से शुरु हुआ माता भगवती अन्नपूर्णा योजना

हरिद्वार, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) । गायत्री तीर्थ शांतिकुंज जरूरतमंदों की सेवा, सुश्रुषा के अभियानों में अग्रणी स्थान पर रहता है। आगामी वर्ष गायत्री परिवार की संस्थापिका माता भगवती देवी शर्मा का जन्मशताब्दी वर्ष है। जन्मशताब्दी अभियान के अंतर्गत अनेक रचनात्मक गतिविधियां देश-विदेश में संचालित हो रही हैं। इन्हीं गतिविधियों में से एक हैं माता भगवती देवी अन्नपूर्णा योजना।

यह अभियान अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय डॉ प्रणव पण्ड्या एवं शैलदीदी की प्रेरणा व डॉ चिन्मय पण्ड्या के मार्गदर्शन में चल रहा है और करीब एक माह से हरिद्वार स्थित जिला चिकित्सालय, चन्द्रशेखर आजाद कुष्ठ आश्रम, चिदानंद कुष्ठ आश्रम, कुष्ठ आश्रम दयालपुरी, पुलिसकर्मियों सहित 600-650 लोगों में नित्य भोजन प्रसाद बांट रहे हैं।

गायत्री परिवार प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि सेवा ही सच्ची साधना है। माता भगवती देवी शर्मा के जीवन का मूल मंत्र ही है, किसी का दुःख दूर करना ही सच्ची पूजा है। इस अभियान के माध्यम से उनका जीवनदर्शन जन-जन तक पहुंच रहा है।

अभियान की जानकारी देते व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरि ने बताया कि यह योजना केवल भूख मिटाने का माध्यम नहीं है, वरन् इसके माध्यम से हम श्रद्धा, सेवा और करुणा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना चाहते हैं। सभी भोजन व पैकेट्स पूर्ण स्वच्छता एवं सात्विकता के साथ तैयार किए जाते हैं। यह योजना जन्मशताब्दी वर्ष अभियान के अंतर्गत चलाया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top