Jammu & Kashmir

श्री अमरनाथजी यात्रा 2025: सेवा प्रदाताओं के लिए श्रम विभाग कुपवाड़ा में पंजीकरण प्रक्रिया शुरू

जम्मू,, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) । श्रम विभाग कुपवाड़ा ने श्री अमरनाथजी यात्रा 2025 के लिए सेवा प्रदाताओं का पंजीकरण शुरू कर दिया है। हर वर्ष की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में स्थानीय श्रमिक जिनमें घोड़े वाले, पिठूवाले आदि शामिल हैं जो पहलगाम और बालटाल मार्गों से यात्रा के दौरान अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं।

श्रम अधिकारी कुपवाड़ा अर्शीद कादिर ने बताया कि पंजीकरण अनिवार्य है और सभी सेवा प्रदाताओं को हर साल नया पंजीकरण कराना होता है। इसके लिए आधार कार्ड, ई-श्रम कार्ड और पुलिस वेरिफिकेशन जैसे जरूरी दस्तावेज अनिवार्य हैं।

उन्होंने कहा कि पुलिस वेरिफिकेशन इस प्रक्रिया का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। विभाग द्वारा पिछले वर्ष के सेवा प्रदाताओं की सूची पहले ही संबंधित पुलिस अधिकारियों को भेज दी गई है। करीब 700 नामों में से अब तक लगभग 217 की पुलिस वेरिफिकेशन पूरी हो चुकी है। यह सूची विभागीय पोर्टल पर अपलोड की जा रही है। जिन सेवा प्रदाताओं के नाम सूची में हैं, वे सीधे श्रम विभाग या सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय में जाकर ऑन-द-स्पॉट पंजीकरण करवा सकते हैं, बशर्ते उनके पास आधार और ई-श्रम कार्ड हो। श्रम अधिकारी ने बताया कि पंजीकरण शुल्क 50 रूपये निर्धारित किया गया है।

उन्होंने सभी सेवा प्रदाताओं से अपील की है कि वे यात्रा शुरू होने से पहले ही अपना पंजीकरण पूरा कर लें, ताकि अंतिम समय की भीड़ से बचा जा सके और यात्रा में बिना किसी परेशानी के भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top