RAJASTHAN

भीलवाड़ा: खाद्य तेल गोदाम में भीषण आग, लाखों का नुकसान

भीलवाड़ा आग

भीलवाड़ा, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) । शहर की कृषि उपज मंडी स्थित तीन मंजिला खाद्य तेल गोदाम में रविवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि इलाके में अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने 10 से अधिक चक्कर लगाकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना सुभाष नगर थाना क्षेत्र में स्थित बालाजी ट्रेडिंग कंपनी के गोदाम में दोपहर करीब 12 बजे हुई। आग लगने के समय गोदाम बंद था, क्योंकि रविवार को मंडी और गोदामों में अवकाश रहता है। मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे।

स्थानीय पार्षद विजय लड्ढा ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने अपने स्तर पर बुझाने की कोशिश की, लेकिन गोदाम में रखे खाद्य तेल के पीपे और प्लास्टिक कंटेनर तेजी से जलने लगे, जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया। गोदाम की ऊपरी मंजिल लोहे के शेड से बनी हुई थी, जिससे आग बुझाने में कठिनाई आई। हाइड्रोलिक क्रेन की मदद से शेड को तोड़ा गया और फायर ब्रिगेड के पानी को निचले हिस्सों तक पहुंचाया गया।

फायर फाइटर हिमांशु ने बताया कि आग गोदाम में बने स्टोरेज टैंक तक नहीं पहुंची, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि आग में लाखों रुपये का माल जल गया और गोदाम की बिल्डिंग को भी गंभीर क्षति पहुंची है। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है। अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top