Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश में गर्मी का कहर जारी, 44 डिग्री पहुंचा तापमान, आज रतलाम समेत 5 जिलों में चलेगी लू

प्रतीकात्‍मक फोटो

भोपाल, 20 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में गर्मी के टॉर्चर से लोगों का हाल बेहाल है। आज रविवार को दमोह, सागर, सीधी, शिवपुरी, गुना और रतलाम में हीट वेव यानी लू चलेगी। इससे पहले शनिवार को भी कई जिले लू के चपेट में रहे। प्रदेश में 44 डिग्री तापमान के साथ शिवपुरी सबसे गर्म रहा। जबकि राज्य के अन्‍य 26 जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन तक तापमान में बढ़ोतरी का दौर रहेगा। इस दौरान लू का अलर्ट भी जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, सागर-नर्मदापुरम में 42.8 डिग्री, मंडला-खजुराहो में 42.6 डिग्री, नौगांव में 42.5 डिग्री, दमोह में 42.4 डिग्री, उमरिया में 42.3 डिग्री, टीकमगढ़ में 42 डिग्री, रायसेन में 41.8 डिग्री, खरगोन में 41.6 डिग्री, खंडवा में 41.5 डिग्री, रतलाम में 41.4 डिग्री, शाजापुर में 41.3 डिग्री, धार, मलाजखंड में 41.1 डिग्री, सिवनी में 40.6 डिग्री, बैतूल में 40.5 डिग्री, सतना में 40.3 डिग्री, छिंदवाड़ा में 40.2 डिग्री और नरसिंहपुर में पारा 40 डिग्री दर्ज किया गया। बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 41.4 डिग्री, इंदौर में 40.2 डिग्री, ग्वालियर में 40.4 डिग्री, उज्जैन में 40.5 डिग्री और जबलपुर में तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम

21 अप्रैल को भोपाल, इंदौर, उज्जैन-ग्वालियर में दिन का तापमान 42 डिग्री के पार रहेगा। अन्य शहरों में भी गर्मी का असर देखने को मिल सकता है। 22 अप्रैल को दिन में गर्म हवाएं चलेगी। जिसका असर राजस्थान से जुड़े जिलों में देखने को मिलेगा। भोपाल, इंदौर-उज्जैन में भी पारा बढ़ा हुआ रहेगा। वहीं, 23 अप्रैल को तेज गर्मी का असर बरकरार रहेगा। दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top