Uttar Pradesh

प्रधानमंत्री के नगर आगमन पर उनका होगा ऐतिहासिक व भव्य स्वागत, तैयारी शुरू : जिलाध्यक्ष

प्रधानमंत्री के नगर आगमन पर उनका होगा ऐतिहासिक व भव्य स्वागत

कानपुर, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री के जनपद आगमन पर भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर के जिला पदाधिकारियों की जिला कार्यालय में एक बैठक सम्पन्न हुई। यह जानकारी शनिवार को कानपुर उत्तर के जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने दी।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कानपुर नगर आगमन पर उनका भव्य और ऐतिहासिक स्वागत की योजना बनाई गई हैं। इसके लिए लोगों को बाजारों में जाकर ,अधिवक्ताओं के बीच जाकर महाविद्यालयों में युवाओं के बीच जाकर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाएगा। इसके लिए जिला पदाधिकारियों, मोर्चों, प्रकोष्ठों काे एक से दो दिन में जिम्मेदारदारियों को तय कर दिया जाएगा।

जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने बताया कि 22 अप्रैल को सभी मंडल शाम चार बजे एक साथ अपने अपने मंडलों के बाजारों में निकल कर पीले अक्षत दे कर लोगों को आमंत्रित करेंगे।

बैठक में प्रमुख रूप से वीरेश त्रिपाठी अनुराग शर्मा,संतोष शुक्ला अवधेश सोनकर,जितेंद्र विश्वकर्मा,अभिनव दीक्षित,जनमेजय सिंह आकाश शुक्ला, रंजीता पाठक, सुनील जायसवाल,अनुपम मिश्रा,मुकेश भाटिया,पारस मदान,रंजीत भदौरिया, मुकेश भाटिया,धीरज बाल्मिकी, सुनीता गौड़,जीतू कश्यप,यश जायसवाल,अधिराज सिंह आदि मौजूद रहे ।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top