Sports

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के चीफ कोच क्रेग फुल्टन का एशिया कप 2025 के लिए मजबूत कोर ग्रुप बनाने पर जोर

हॉकी कोच क्रेग फुल्टन

नई दिल्ली, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) । झांसी में हाल ही में समाप्त हुई 15वीं हॉकी इंडिया सीनियर मेन नेशनल चैंपियनशिप 2025 के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम के चीफ कोच क्रेग फुल्टन ने टूर्नामेंट में दिखी प्रतिभा और गहराई पर संतोष जताया है। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन से आगामी एशिया कप 2025 की तैयारियों के लिए एक मजबूत कोर ग्रुप तैयार करने में मदद मिलेगी।

फुल्टन ने कहा कि उन्होंने पूरे टूर्नामेंट को बारीकी से देखा, खासकर तब जब शीर्ष टीमें आमने-सामने आईं, मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। उन्होंने कहा, जब ताकतवर टीमें भिड़ीं, तो मुकाबले बहुत करीबी थे। गोलकीपिंग से लेकर अन्य पोजिशन तक अच्छी गहराई दिखी। साथ ही कुछ ऐसे खिलाड़ी भी दिखे जो अब तक लीग में नहीं खेले हैं।

क्षेत्रीय प्रदर्शन पर बात करते हुए फुल्टन ने विजेता पंजाब की सराहना की, जहां सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल थे। उन्होंने कहा कि शीर्ष चार टीमों में संतुलन और गुणवत्ता अच्छी रही, लेकिन उसके बाद की टीमों में प्रदर्शन थोड़ा कमजोर दिखा। कोर ग्रुप के चयन को लेकर फुल्टन ने स्पष्ट किया कि उम्र नहीं, बल्कि सही खिलाड़ी को सही भूमिका के लिए चुनना प्राथमिकता है। “हम ज्यादा युवा नहीं, बल्कि सही खिलाड़ी को सही पोजिशन में फिट करना चाहते हैं”।

उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही एक प्रशिक्षण कैंप आयोजित किया जाएगा जिसमें 54 संभावित खिलाड़ी शामिल होंगे, जिनमें से 40 खिलाड़ियों का कोर ग्रुप तैयार किया जाएगा। फुल्टन ने बताया कि अगले 18 महीने बेंच स्ट्रेंथ मजबूत करने के लिए बेहद अहम होंगे। स्काउटिंग को लेकर उन्होंने कहा कि “हमने व्यक्तिगत प्रदर्शन के साथ-साथ टीम के टैक्टिकल फ्रेमवर्क में उनकी भूमिका को भी आंका। सबसे अहम था डिफेंस, चाहे वह वन-ऑन-वन हो या टीम डिफेंस।” फील्ड गोल करने की क्षमता और टैक्टिकल परिस्थितियों से निपटने में सुधार की आवश्यकता को भी फुल्टन ने स्वीकारा। उन्होंने कहा, “ऐसे खिलाड़ी चाहिए जो मैन-टू-मैन और जोनल डिफेंस के खिलाफ गेंद को कुशलता से चला सकें, स्मार्टली प्रेस करें और दबाव में आउटलेट बना सकें।”

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top