Haryana

यमुनानगर: नशा युवाओं को अंधकार में धकेलता है: कंवर पाल

नशे के खिलाफ शपथ लेते पूर्व मंत्री कंवर पाल

यमुनानगर, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आहवान पर प्रदेश भर में नशा मुक्त हरियाणा के संकल्प व संदेश के साथ चल रही साइक्लोथॉन 2.0 (साइकिल यात्रा) ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश किया। यात्रा का स्वागत पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी अग्रसेन चौक पर किया।

शनिवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने नशे के खिलाफ चल रही हरियाणा सरकार की साइक्लोथान यात्रा में नशे से मुक्ति का आह्वान करते हुए खुद भी साइकिल चलाकर नशा मुक्ति का संदेश दिया।

उन्होंने कहा कि साइकिल यात्रा नशे के खिलाफ पावन संदेश को लेकर प्रदेश भर में पहुंच रही है। साइक्लोथॉन की अगुवाई कर रहे उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा अपनी साइकिल के साथ लोटा और नमक लिए हुए हैं, जो कि सामाजिक संकल्प का संकेत है। उन्होंने साइकिल यात्रा में शामिल साइकिलिस्टों के जज्बे को सलाम किया। साइक्लोथॉन यात्रा अपने मकसद को पूरा करते हुए शहर दर शहर, गांव दर गांव आगे बढ़ रही है।

उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को न केवल खुद को नशे से दूर रहना चाहिए बल्कि अपने आसपास मित्रों, परिजनों को भी किसी भी प्रकार के नशे से बचाना चाहिए। नशा युवा के भविष्य को अंधकार में धकेलता है। अच्छे भविष्य को बनाने के लिए युवाओं को खेलों में रुचि लेनी चाहिए। उप मंडल अधिकारी छछरौली रोहित कुमार ने साइक्लोथॉन के स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को नशे के खिलाफ शपथ दिलाई।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top