कोलकाता, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मुर्शिदाबाद में तनाव के बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस शनिवार को जाफराबाद पहुंचे। यहां कुछ दिन पहले हुई हिंसा में मारे गए हरगोविंद दास और उनके बेटे चंदन दास के घर जाकर उन्होंने परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान राज्यपाल को देखकर परिजन भावुक हो उठे।
राज्यपाल की यह यात्रा ऐसे समय में हुई है जब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनसे राज्य की स्थिति को देखते हुए फिलहाल ऐसे इलाकों की यात्रा से बचने का आग्रह किया था। लेकिन इस आग्रह की अनदेखी करते हुए राज्यपाल ने जाफराबाद का दौरा किया और शोक संतप्त परिवार को भरोसा दिलाया कि उन्हें न्याय मिलेगा।
राज्यपाल ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने मृतक के परिजनों से बातचीत कर उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया। बीएसएफ कैंप की मांग को लेकर जो बातें सामने आई हैं, उसे वे राज्य और केंद्र सरकार तक पहुंचाएंगे।
राज्यपाल करीब 13 मिनट तक जाफराबाद में रुके और उसके बाद बेतबोना के लिए रवाना हो गए। राज्यपाल के जाते ही स्थानीय लोगों ने हाथों में प्लेकार्ड लेकर इलाके में बीएसएफ कैंप स्थापित करने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।
इस हत्याकांड को लेकर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मुख्य आरोपित एनजामुल भी शामिल है। मामले की जांच के लिए राज्य सरकार ने एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले वक्फ संशोधन कानून को लेकर मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा ने उग्र रूप ले लिया था। इसके बाद स्थिति नियंत्रित हुई लेकिन इलाके में भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। इसी को देखते हुए लोग लगातार बीएसएफ कैंप की मांग कर रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
