गुवाहाटी, 19 अप्रैल (Udaipur Kiran) । बशिष्ठ पुलिस ने एनफोर्समेंट अधिकारी नव डेका को अवैध रूप से पैसे वसूलने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह जोराबाट, 14 माइल और खानापारा इलाकों से रेत, पत्थर और मिट्टी ढोने वाले ट्रकों और डंपरों से गैरकानूनी रूप से धन उगाही कर रहा था।
इस संबंध में बशिष्ठ थाना में दो मामले दर्ज किए गए थे। उन्हीं मामलों में एक अन्य आरोपित को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने नव डेका को शुक्रवार रात गिरफ्तार किया। वह वर्तमान में बेंतकुची स्थित परिवहन विभाग के कार्यालय में कार्यरत है। उसका स्थायी निवास नलबाड़ी जिले में है, लेकिन वह गुवाहाटी के हाथीगांव इलाके में किराए के मकान में रहता था।
लंबे समय से उस पर अवैध रूप से धन वसूली करने के आरोप थे। पुलिस ने खुद ही मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी, जिसके बाद उसे पकड़ा गया।
गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपितों में सौरभ रोंगपी, कुलेन रोंगपी, नाजिरुद्दीन अहमद, बिपुल इंगती और नोंकुर शामिल हैं।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
