नई दिल्ली, 18 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राजधानी दिल्ली में गुरुवार रात सामान्य गश्त के दौरान पुलिस ने बदमाशों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की। राजधानी के 15 पुलिस जिलों के पुलिसकर्मियों ने 17,793 वाहनों की जांच की। इस दौरान में 36 घोषित बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
दक्षिण जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने शुक्रवार को बताया कि अलग-अलग मामलों में आरोपितों को जहां गिरफ्तार किया गया है, वहीं कुछ मामलों में हिरासत में लिया गया। तो कुछ में उन्हें बाउन डाउन करके प्रतिबंधित भी किया गया।
डीसीपी के अनुसार 65 डीपी एक्ट के तहत 798 के खिलाफ कार्रवाई की गई है जबकि 66 डीपी एक्ट के तहत 118 पर कार्रवाई हुई। एक्साइज एक्ट के 40 मामले में 59 के खिलाफ कार्रवाई की गई है। साथ ही ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर ट्रैफिक नियम तोड़ने को लेकर 100 से ज्यादा लोगों के खिलाफ कार्रवाई करके चालान किया गया। इसमें बाइक/स्कूटी पर ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट और गाड़ियों के शीशे पर काली फिल्म (परत) चढ़ाने के मामले शामिल है। कलंदरा के मामले में 15 लोगों को बाउन डाउन करके प्रतिबंधित किया गया। पुलिस टीम ने 66 डीपी एक्ट के तहत 36 गाड़ियों को जब्त भी किया।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
