CRIME

रंगदारी नहीं देने पर सीआरपी के जवान को किया घायल,तीन गिरफ्तार

गिरफ्तार तीन आरोपी
घटना मे घायल सीआरपी जवान

पूर्वी चंपारण, 18 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिला में रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के बालगंगा में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई है,जिसमें एक सीआरपीएफ का जवान कमलेश कुमार तिवारी सहित अन्य लोग घायल हो गए है।

घायल सीआरपीएफ जवान को परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना को लेकर कमलेश तिवारी के भाई मिथिलेश तिवारी ने नगर थाने में आवेदन देकर बताया है कि उनके भाई ने बालगंगा में 7 धुर जमीन लिया है । जिसके सामने मीना देवी पति स्वर्गीय शंकर भगत का जमीन है। जिस पर वे लोग घर बना रहे थे। कमलेश तिवारी वहां पहुंच कर अपने जमीन को देखते हुए आसपास लोगों से बातचीत कर रहे थे,तभी आत्मा यादव 50-60 लोगों के साथ पहुंचे और रंगदारी देने की बात करते हुए मारपीट करने लगे। इस दौरान लाठी डंडा एवं चाकू से वार किया गया जिससे मिथिलेश तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गया।

उन्हें बचाने आई मीना देवी सहित अन्य लोगों को चोट आई। पुलिस को दिए अपने आवेदन में मिथिलेश तिवारी ने कन्हैया यादव , हिमांशु सिंह, ममता सिंह , माधव यादव आदि को आरोपित किया है। मामले में पुलिस कप्तान के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ममता सिंह, माधव यादव व हिमांशु सिंह को गिरफ्तार किया है,जबकि अन्य आरोपियो के विरूद्ध छापेमारी की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top