
गुवाहाटी, 18 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी, असम प्रदेश की वशिष्ठ स्थित प्रदेश मुख्यालय में शुक्रवार को वक्फ़ संशोधन क़ानून 2025 को लेकर जनजागरूकता अभियान की राज्यस्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई।
इस कार्यशाला में वक्फ़ क़ानून की विभिन्न सकारात्मक पहलुओं की समीक्षा की गई। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने कहा कि कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल इस कानून को लेकर आम लोगों और मुस्लिम समुदाय में झूठा प्रचार कर भ्रम का माहौल बना रहे हैं और राज्य को अस्थिर करने की साजिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, हम अपने कार्यकर्ताओं से अपील करते हैं कि वे सजग रहें और इस कानून के सकारात्मक पक्षों को जनता तक पहुंचाएं।
इस कार्यक्रम में असम सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री चंद्र मोहन पटवारी, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव अनिल के. एंटनी, संगठनात्मक महासचिव आर रवींद्र राजू, नगांव के विधायक रूपक शर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुक्तार हुसैन खान, मीडिया पैनलिस्ट ज़फ़रीन महजबीन सहित राज्य के विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
