Punjab

पंजाब के होशियारपुर में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी

चंडीगढ़, 18 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पंजाब के होशियारपुर जिले के गांव नूरपुर जट्टां में गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का मामला सामने आया है। घटना के बारे में शुक्रवार को सुबह तब पता चला जब गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी सामान्य की भांति पाठ करने के लिए पहुंचे। गुरु ग्रंथ साहिब जी के 15 पन्ने सरूप से अलग पाए गए। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे गांव को घेर लिया। पुलिस ने गुरुद्वारा कमेटी के साथ बैठक भी की। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यहां पिछले 2 दिनों से सीसीटीवी कैमरे बंद थे।

पुलिस अब सीसीटीवी बंद होने से पहले और उसके बाद के कुछ बाहर के सीसीटीवी खंगाल रही है, ताकि पता चल सके कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आसपास आखिरी बार किसे देखा गया था। फिलहाल मामले में गढ़शंकर पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एफआईआर दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top