
क्षेत्रवासियों ने की रोड को तुरंत ठीक करवाने की मांगहिसार, 18 अप्रैल (Udaipur Kiran) । किरतान से शाहपुर सड़क मार्ग खस्ताहाल होने से समाजसेवी एवं स्टेट यूथ अवार्डी मुकेश किरतान ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि इस रोड की हालत जीर्णशीर्ण होने के कारण पिछले कई साल से ग्रामवासी परेशान है। यह मार्ग हिसार जाने का सीधा रोड यही है। इसे सही करवाने के लिए प्रशासन को पत्र के माध्यम से काफी बार शिकायत भी दर्ज करवा चुके है। प्रशासन ने अब इस रोड को तोड़कर पत्थर डाले हुए है। पत्थर रोड पर डालने के बाद प्रशासन इसको भूल चुका है। रोड पर पत्थर बाहर बिखरे होने से तथा आने जाने वाहनों से लगातार धूल उड़ती रहती है। कई बार दुर्घटना का भी भय बना रहता है। अनेक वाहनों को नुकसान हो चुका है। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस रोड को जल्द बनाया जाए ताकि किसी के साथ कोई दुर्घटना ना हों।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
