
नवादा,18 अप्रैल (Udaipur Kiran) । नवादा के रजौली में पटना- रांची रोड के एनएच 20 पर चितरकोली चेक पोस्ट के समीप शुक्रवार को पटना की ओर से आ रही स्कार्पियो और तिलैया की ओर से आ रहे ट्रैक्टर में सीधी टक्कर हुई है। जिसमें स्कॉर्पियो में सवार एक महिला बुरी तरह से घायल हो गई।
आनन-फानन में उत्पाद विभाग की टीम ने अनुमंडलीय अस्पताल रजौली में भर्ती कराया गया।जहां ड्यूटी में तैनात चिकित्सक स्नेहल ने प्राथमिक उपचार किया।बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।घायल महिला पटना के रहने वाली है।उनका नाम बिंदु देवी है।घटना की सूचना मिलने के बाद डायल 112 की टीम ने मौके पर अस्पताल पहुंच कर हाल-चाल जाना है। क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो को साइड करवा कर आवागमन शुरू कराया गया।
स्कॉर्पियो सवार यात्रियों ने ट्रैक्टर चालक को पड़कर पुलिस के हवाले किया ।ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में था।आसपास रहे लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हमलोगों को गाड़ी में किसी की बचने की उम्मीद नहीं थी। गाड़ी बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन
