Haryana

झज्जर : नेशनल हेराल्ड घोटाले पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूंके कांग्रेस नेताओं के पुतले

बहादुरगढ़ में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी का पुतला फूंकते भाजपा के कार्यकर्ता।

झज्जर, 18 अप्रैल (Udaipur Kiran) । नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुए घोटाले को लेकर शुक्रवार को भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बहादुरगढ़ में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी व राहुल गांधी का पुतला फूंक कर रोष जताया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों की अगुआई भाजपा नेता एवं पार्टी के बहादुरगढ़ विधानसभा क्षेत्र संयोजक दिनेश कौशिक ने की।

दिनेश कौशिक ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की आलोचना करते हुए इस मामले को भ्रष्टाचार और जनता के साथ विश्वासघात का एक गंभीर मामला बताया। उन्होंने कहा की घोटालों का पर्दाफाश होने पर कांग्रेस बौखला गई है। राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा की जा रही कार्रवाई एक कानूनी प्रक्रिया है। कांग्रेस के लोग विरोध प्रदर्शन करके बाधा उत्पन्न करने का प्रयास कर रहे हैं, जो सही नहीं है। कौशिक ने कहा कि भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने 2012 में कांग्रेस के शासन काल में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दाखिल कर सोनिया गांधी व राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई नेताओं पर आरोप लगाए थे। उनका आरोप था कि सभी ने घाटे में चल रहे नेशनल हेराल्ड अखबार को एक नकली संस्था यंग इंडिया लिमिटेड बनाकर उसकी संपत्तियां हड़प ली। आरोप है कि एसोसिएटेड जनरल लिमिटेड एजेएल जो नेशनल हेराल्ड का प्रकाशन करती थी, उसे अवैध रूप से कांग्रेस नेताओं ने अपने कब्जे में ले लिया। इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच ईडी द्वारा की जा रही है और हाल ही में चार्ज सीट दायर की गई है।

भाजपा नेता दिनेश कौशिक ने कहा कि सोनिया और राहुल गांधी पर लगे घोटाले के आरोप उनकी ही सरकार में दर्ज किए गए थे। अब जब ईडी निष्पक्ष जांच कर रही है तो कांग्रेस बौखला गई है। कांग्रेस ने हमेशा अपने हितों को देश के हितों से ऊपर रखा है। नेशनल हेराल्ड मामला उजागर करता है कि कैसे सार्वजनिक धन और धर्मार्थ संपत्तियों को निजी लाभ के लिए डायवर्ट किया गया। उन्होंने कहा जब भी कानूनी व्यवस्था सच्चाई को उजागर करने के करीब पहुंचती है, कांग्रेस पीडि़त होने के पर्दे के पीछे छिप जाती है और सहानुभूति कार्ड खेलती है। इस अवसर पर भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष राजपाल जांगड़ा, विधानसभा प्रभारी दिनेश शेखावत, रामकंवार सैनी, मंडल अध्यक्ष सुदेश रंगा, मंडल महामंत्री रमेश आर्य, किसान मोर्चा अध्यक्ष राम अहलावत, विनोद कौशिक, राजू जून, विकास काजला, दर्शन दुजाना व चंद्रपाल शर्मा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top