ENTERTAINMENT

‘अंग्रेजी रंगरसिया’ गाने से छाया ‘अबीर गुलाल’ का जादू

अंग्रेजी रंगरसिया

पिछले कुछ समय से अभिनेत्री वाणी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। यह फिल्म इसलिए भी खास है, क्योंकि इसमें वाणी कपूर के साथ पहली बार पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान नजर आएंगे। दोनों की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर दिखाई देगी, जिससे फैंस में काफी उत्साह है।

फिल्म ‘अबीर गुलाल’ के जरिए फवाद खान करीब 9 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक कर रहे हैं, जो उनके प्रशंसकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। अब फिल्म के मेकर्स ने ‘अबीर गुलाल’ का नया गाना ‘अंग्रेजी रंगरसिया’ रिलीज कर दिया है। यह गाना वाणी और फवाद के बीच की केमिस्ट्री को खूबसूरती से दिखाता है और इसकी मेलोडी पहले ही लोगों के दिलों को छू रही है।

‘अंग्रेजी रंगरसिया’ गाने में वाणी कपूर अपने डांस मूव्स से हर किसी का दिल जीत रही हैं। ग्लैमर, ग्रेस और एनर्जी से भरपूर इस गाने को अमित त्रिवेदी, छोटू खान, और आकांक्षा सेठी ने अपनी आवाज दी है, जबकि इसके खूबसूरत बोल कुमार ने लिखे हैं। फिल्म ‘अबीर गुलाल’ 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और इसका निर्देशन आरती एस. बागड़ी ने किया है।

वाणी और फवाद की जोड़ी जहां आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, वहीं फिल्म में रिद्धि डोगरा, फरीदा जलाल, सोनी राजदान और देव अग्रवाल जैसे दमदार कलाकार भी नजर आएंगे, जो कहानी को और भी मजबूत बना सकते हैं। लग रहा है कि यह फिल्म सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं, बल्कि इमोशन, म्यूजिक और ड्रामा का शानदार कॉम्बिनेशन होगी।——————-

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top