ENTERTAINMENT

‘रेड-2’ की रिलीज से पहले ही ‘रेड-3’ की चर्चा शुरू, निर्देशक ने दिया बड़ा बयान

रेड 3

अजय देवगन की फिल्म ‘रेड-2’ इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। वह आयकर अधिकारी अमर पटनायक की अपनी भूमिका दोहरा रहे हैं। इस बार अजय के सामने रितेश देशमुख हैं। फिल्म में रितेश एक नेता की भूमिका निभा रहे हैं और अजय को अपने ही घर पर छापा मारते हुए दिखाया गया है। ‘रेड-2’ की चर्चाओं के बीच ‘रेड-3’ की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं।

निर्देशक राज कुमार ने ‘रेड-2’ के प्रमोशनल इवेंट में हिस्सा लिया। इस बार उनसे फिल्म के तीसरे भाग के बारे में पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा, पहले दूसरे भाग को रिलीज होने दीजिए। एक फिल्म निर्माता के लिए अपनी फिल्म को सही समय पर रिलीज करना और दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार करना बहुत जरूरी है। हमने रेड-2 बनाने के लिए ढाई साल तक कड़ी मेहनत की है। हालांकि, फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है, लेकिन इसकी स्क्रिप्ट लिखने में डेढ़ साल लग गए। इस बार हमने कुछ काल्पनिक तत्व भी लाने की कोशिश की है।

‘रेड-3’ के बारे में उन्होंने कहा, मेरे हाथ में कुछ स्क्रिप्ट हैं, लेकिन मैं रेड-2 की रिलीज के बाद ही इस पर फैसला लूंगा। कभी-कभी आप किसी चीज पर फिल्म बनाना चाहते हैं लेकिन अंत में आप कुछ और कर बैठते हैं। प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए चीजों को लाइन में लाना जरूरी है।

फिल्म ‘रेड-2’ एक मई को रिलीज होने वाली है। पहले भाग में खलनायक की भूमिका निभाने वाले सौरभ शुक्ला इस भाग में भी नजर आएंगे। रितेश देशमुख उनके रिश्तेदार की भूमिका निभा रहे हैं। इस बार अमर पटनायक को रितेश के खिलाफ सबूत जुटाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।——————

(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे

Most Popular

To Top