West Bengal

भूख हड़ताल पर बैठे शिक्षक और शिक्षाकर्मी

भूख हड़ताल पर बैठे शिक्षक और शिक्षाकर्मी

मालदा, 18 अप्रैल (Udaipur Kiran) । योग्य शिक्षकों की बहाली की मांग और शिक्षकों पर पुलिस अत्याचार के विरोध में मालदा जिले के शिक्षाकर्मियों के एक समूह ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। शुक्रवार की सुबह शिक्षकों ने मालदा शहर के पोस्ट ऑफिस मोड़ पर एक अस्थायी शिविर स्थापित कर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।

प्रदर्शन में शामिल शिक्षक मधुचंद्र मंडल ने कहा, हम पश्चिम बंगाल में शिक्षा प्रणाली की वर्तमान स्थिति के विरोध में आंदोलन शुरू किये है।

हम लगभग 26,000 शिक्षकों के उत्पीड़न और शिक्षक समुदाय पर लाठीचार्ज के विरोध में भूख हड़ताल के माध्यम से धरना प्रदर्शन में शामिल हुए है। हम सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक मालदा शहर के पोस्ट ऑफिस मोड़ पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

हमारी मुख्य मांगें पारदर्शी शिक्षक भर्ती, शिक्षकों का सम्मान बहाल करना और शैक्षिक वातावरण को भ्रष्टाचार से मुक्त करना है। उन्होंने आगे कहा कि नेताजी इंडोर स्टेडियम में हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने उम्मीद बनाए रखने को कहा। लेकिन हम इसके प्रति बिल्कुल भी आशावादी नहीं है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top