
रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने सक्तेशगढ़-सरसोंग्राम स्टेशन व घाट क्षेत्र का किया निरीक्षण
मीरजापुर, 17 अप्रैल (Udaipur Kiran) । रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने गुरुवार को चुनार-चोपन रेलखंड के सक्तेशगढ़-सरसोंग्राम स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रयागराज मंडल के रेलवे अधिकारियों के साथ स्टेशन एवं यार्ड की विस्तृत जांच की और बिंदुवार जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने सक्तेशगढ़ और सरसोंग्राम के मध्य स्थित ब्रिज संख्या-46 का भी गहन अवलोकन किया। उन्होंने ब्रिज की संरचना, हवा के दबाव में उसकी प्रतिक्रिया और सुरक्षा मानकों की बारीकी से जांच की। इसके साथ ही चुनार-चोपन खंड के घाट क्षेत्र का भी वृहद निरीक्षण किया गया, जिसमें घाट सेक्शन की कार्यप्रणाली, सुरक्षा मानकों और कर्व की स्थिति का भी परीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में सोन नदी पर बने रेलवे पुल का भी जायजा लिया गया। रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संरक्षा के लिए गुणवत्ता पूर्ण कार्य किया जाए और मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह भी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
