Jammu & Kashmir

कठुआ राष्ट्रीय राजमार्ग हटली मोड़ में घंटों जाम में फंस रहे वाहन, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण बना मूकदर्शक

Vehicles stuck in traffic jam for hours at Kathua National Highway Hatli Mor, National Highway Authority remained a mute spectator

कठुआ 17 अप्रैल (Udaipur Kiran) । वैसे तो लखनपुर से जम्मू तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिछले तीन वर्षों से सिक्स लेन का निर्माण कार्य जारी है, उसके बावजूद भी जम्मू कश्मीर के प्रवेश द्वार लखनपुर में टोल बसूला जा रहा है और टोल देने के बावजूद भी लोगों को घंटों जाम में परेशान होना पड़ रहा है। लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कानों में जूं तक नहीं रंगती।

दरअसल हटली मोड राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे औद्योगिक क्षेत्र की इकाइयों का गंदा पानी राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे नालों से होकर मग्गर खड में गिरता है, लेकिन जब से सिक्स लेन का निर्माण कार्य चालू है तब से राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ बने नाले क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जिसके चलते औद्योगिक इकाइयों का गंदा जहरीला पानी राष्ट्रीय राजमार्ग हटली मोड से सटे सर्विस लेन के बीचोबीच बहता है। और हॉलमार्क होटल के ठीक सामने जम्मू संस्कृति स्कूल के सामने सर्विस लेन पर पानी बहने से बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं और उन गड्ढे से गाड़ियों का गुजरना मुश्किल हो चुका है। जहां तक कि कई गाड़ियां खराबी हो रही है और गाड़ियों का लंबा जाम लग रहा है। ऊपर से बढ़ती गर्मी के कारण यात्री भी परेशान हो रहे हैं। लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा इसके समाधान के लिए कोई भी उचित कदम नहीं उठाया जा रहा। वहीं स्थानीय लोगों ने भी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रति रोष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि सिक्स लेन का निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है जिसके कारण सर्विस लेन पर रोजाना जाम के चलते उनके कारोबार भी प्रभावित हुए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से अपील की है कि क्षतिग्रस्त हुआ नालों को जल्द दुरुस्त किया जाए ताकि औद्योगिक इकाइयों का गंदा पानी सड़क पर ना बहे जोकि जाम लगने का मुख्य कारण है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top