HimachalPradesh

हरियाणा की मंडियों में एक अप्रैल से अबतक 31.52 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद

– 15 मार्च से अब तक 4.93 लाख मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है

– सरकार ने जारी की खरीद रिपोर्ट

चंडीगढ़, 17 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हरियाणा में रबी विपणन सीजन के दौरान तेज़ी से फसल खरीद का कार्य चल रहा है। बीते एक अप्रैल से अबतक प्रदेशभर में कुल 31.52 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। इसमें से 8.59 लाख मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया जा चुका है। सरकारी प्रवक्ता ने गुरुवार को इस संबंध में जारी रिपोर्ट में बताया कि अब तक 2 लाख से अधिक किसानों से गेहूं की खरीद की गई है तथा 1400 करोड़ रुपये की राशि किसानों के बैंक खाते में सीधे तौर पर स्थानांतरित की जा चुकी है। पिछले वर्ष 16 अप्रैल तक 18.24 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई थी।

राज्य में रबी विपणन सीजन 2025 – 26 के दौरान 15 मार्च से सरसों की खरीद शुरू की गई है। राज्य में दो खरीद संस्थाओं हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा सरसों की खरीद का कार्य किया जा रहा है। प्रवक्ता ने बताया कि इस साल 16 अप्रैल तक राज्य में खरीद संस्थाओं द्वारा 4.93 लाख मीट्रिक टन सरसों की खरीद की जा चुकी है। इसमें 3.40 लाख मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है। राज्य सरकार द्वारा अब तक एक लाख 71 हज़ार किसानों से सरसों की खरीद की गई है तथा 1843 करोड़ रुपये की राशि किसानों के बैंक खाते में सीधे तौर पर स्थानांतरित की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदने को प्रतिबद्ध है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top