
धर्मशाला, 17 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राकेश जम्वाल ने प्रदेश कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर तीखा हमला बोला हुआ है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में वित्तीय स्थिति बदहाल है। सरकार हर मंच पर रोती है कि पैसा नहीं है, लेकिन गांधी परिवार के बंद पड़े अखबार ‘नेशनल हेराल्ड’ को विज्ञापनों के नाम पर करोड़ों रुपये बांटने में कोई झिझक नहीं है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के समय शुरू किया गया ‘एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड’ और उससे जुड़ा ‘नेशनल हेराल्ड’ अखबार 2008 में आर्थिक घाटे के चलते बंद हो गया था। धीरे-धीरे इस कंपनी की संपत्तियों पर कब्जा करने के लिए कांग्रेस ने ‘यंग इंडिया’ नाम की कंपनी बनाई, जिसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी की 76 प्रतिशत हिस्सेदारी है। मात्र 50 लाख रुपये देकर 90 करोड़ का कर्ज माफ कर हजारों करोड़ की संपत्ति पर कब्जा कर लिया गया। यह सीधा-सीधा आर्थिक अपराध और नैतिक भ्रष्टाचार है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इस पूरे मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने जांच करते हुए सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के खिलाफ पीएनएलए एक्ट के तहत चार्जशीट दाखिल कर दी है।
उन्होंने आरोप लगाया कि बावजूद इसके हिमाचल में कांग्रेस सरकार उसी बंद पड़े नेशनल हेराल्ड अखबार को विज्ञापन देकर गांधी परिवार को लाभ पहुंचा रही है। यह अखबार न तो हिमाचल में छपता है, न बिकता है और न ही इसका कोई सर्कुलेशन है। फिर भी उसे करोड़ों की राशि विज्ञापन के नाम पर दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू द्वारा यह बयान देना कि “यह हमारा अखबार है, हम विज्ञापन देते रहेंगे” यह साबित करता है कि प्रदेश की जनता और उसके पैसे की कोई चिंता नहीं, केवल गांधी परिवार को लाभ पहुंचाना ही सरकार की प्राथमिकता है।
जम्वाल ने पूछा कि अगर प्रदेश में पैसे की इतनी किल्लत है कि कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा, पेंशन अटक रही है, जनकल्याणकारी योजनाएं बंद की जा रही हैं और विकास कार्यों पर कटौती हो रही है, तो फिर इस बंद अखबार को करोड़ों रुपये किस आधार पर दिए जा रहे हैं?
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का असली चेहरा अब प्रदेश की जनता के सामने आ चुका है। जो अखबार पढ़ा नहीं जाता, वही उन्हें सबसे प्रिय है क्योंकि वही उनके ‘कॉरपोरेट षड्यंत्र’ का केंद्र है।
उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश सरकार से मांग करती है कि नेशनल हेराल्ड जैसे बंद अखबार को दिए जा रहे विज्ञापनों की पूरी जानकारी सार्वजनिक की जाए और इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच हो। भाजपा सड़क से लेकर सदन तक इस भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठाएगी और जनता के पैसे की इस लूट को बर्दाश्त नहीं करेगी।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
