

-नन्दी सेवा संस्थान के प्रयास की सराहना की
प्रयागराज, 16 अप्रैल (Udaipur Kiran) । शहर के वरिष्ठ चिकित्सक एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक अग्रवाल एवं सविता अग्रवाल ने बुधवार को स्वरूप रानी चिकित्सालय में नन्दी सेवा संस्थान द्वारा संचालित मां की रसोई में मरीजों एवं तीमारदारों की सेवा कर अपनी शादी की 42 वीं वर्षगांठ मनाई। डॉ. दीपक ने नन्दी सेवा संस्थान द्वारा संचालित मां की रसोई में बुधवार को आने वाले करीब 900 मरीजों को भोजन कराया।
डॉक्टर दीपक अग्रवाल ने कहा कि आज अपने शादी की वर्षगांठ के अवसर पर पत्नी सविता अग्रवाल के साथ मां की रसोई में मरीजों एवं तीमारदारों की सेवा करना बहुत ही सुखद स्मृति रही। डॉक्टर दीपक ने कहा कि कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी एवं प्रयागराज की पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी का आभार जताया जिन्होंने लोगों की सेवा का अभियान चलाने के साथ ही अन्य लोगों को इस प्रयास में सहभागी बनने का मौका दिया।
मेरी प्रयागराज वासियों से अपील है कि अपने जन्मदिन एवं शादी के सालगिरह व अन्य अवसरों पर लोगों की सेवा कर पुण्य के भागी बनें।
अपनी वैवाहिक वर्षगांठ पर नंदी सेवा संस्थान द्वारा स्वरूपरानी नेहरू मेडिकल कॉलेज में संचालित माँ की रसोई में भर्ती मरीजों के अटेंडेंट्स के भोजन की व्यवस्था कर, उनके साथ अपना विशिष्ट दिन मनाने का अनुभव बहुत ही अलग रहा। डॉक्टर दीपक अग्रवाल ने नन्दी सेवा संस्थान द्वारा मात्र नौ रुपए में मरीजों एवं तीमारदारों को भोजन उपलब्ध कराए जाने की सराहना की। यही नहीं मां की रसोई की साफ सफाई, बैठने की बेहतर व्यवस्था के साथ ही भोजन सामग्री की गुणवत्ता को भी बेहतर बताया।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
