बस्ती, 16 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कोतवाली क्षेत्र स्थित मड़वा नगर के एक मकान में पुलिस ने बुधवार काे छापा मारकर आपत्तिजनक हालत में महिला-पुरुष मिलाकर कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया है। मकान के अंदर देह व्यापार चल रहा था। मुख्य आरोपित फरार है, जिसकी तलाश में टीम को लगाया गया। एसपी अभिनंदन और एएसपी ओपी सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
एसपी अभिनंदन ने बताया कि मड़वा नगर के एक मकान में देह व्यापार की सूचनाएं मिल रही थीं। इस पर आज कोतवाली पुलिस और एसओजी की सयुंक्त टीम ने छापा मारा। मौके से नौ महिलाएं और छह पुरुष गिरफ्तार किये गए हैं। तलाशी के दौरान आपत्तिजनक सामग्री मिली है। देह व्यापार का संचालन कैमरे की निगरानी में होता था। सभी आरोपिताें से पूछताछ करते हुए कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / महेंद्र तिवारी
